
जयपुर में 26 मार्च को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
जयपुर 18 मार्च। वरिष्ठ पत्रकार व राजस्थान पत्रिका के डिप्टी न्यूज एडिटर देवकुमार सिंगोदिया को प्रतिष्ठित जवाहरलाल दर्डा पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार 26 मार्च को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना , जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।

महाराष्ट्र के लोकमत मीडिया समूह के वरिष्ठ संपादक विकास मिश्र ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेेनानी जवाहरलाल दर्डा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार के लिए गठित जूरी ने राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवकुमार सिंगोदिया को चयनित किया है। यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2021-22 में विशेष खबरों के लिए प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि देवकुमार सिंगोदिया को हाल ही 28 जनवरी को राजस्थान के प्रतिष्ठित माणक अलंकरण से नवाजा गया है। यह पुरस्कार केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया था।


Author: Aapno City News







