
सच बेधड़क चैनल के जोधपुर संवाददाता जोशी ने अपनी पत्रकारिता यात्रा की शुरुआत वर्ष 1998-2003 लाइव सेटेलाइट मिडिया , मुम्बई में सिनियर रिपोर्टर , 2004-09 हलचल केबल नेटवर्क व डीजी केबल जोधपुर सिनियर रिपोर्टर , 2010-13 एचबीसी न्यूज ,जयपुर सिनियर रिपोर्टर तथा 2013-24 सहारा समय राजस्थान न्यूज संवाददाता के रूप में प्रदान की ।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं व खोज परख रिपोर्टिंग के चलते आपको अनेकों अवसर पर जिला एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है।
संगठन आशा करता है कि आपके अनुभवी नेतृत्व में जोधपुर जिला इकाई ओर भी अधिक मजबूती के साथ पत्रकार हितों की रक्षार्थ समर्पित भाव से सक्रिय रहेगी।
प्रदेश इकाई की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभ काम जाएं।
प्रदेश कार्यालय
आई एफ डब्ल्यू जे , राजस्थान।
देश का प्रथम एवं अग्रणी तथा राजस्थान प्रदेश का सबसे विस्तृत इकाइयों वाला पत्रकार संगठन।
स्थापना वर्ष 28 अक्टूबर 1950
