
मेड़ता सिटी के छींपों की पोल में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ता जगदीश सारस्वत ने जिला कलक्टर मेड़ता पहुंचने पर ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन में लिखा की लगभग 2 वर्ष पूर्व मेड़ता शहर में नई पाईप लाईन डाली गई थी, जिससे सभी मौहल्ले की सड़के पुर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई सड़कों का निर्माण नगर पालिका द्वारा करवाया जा चुका है, लेकिन छींपों की पोल में अभी तक नई सड़क नहीं बनाई गई है।

इस समस्या के समाधान के लिए पहले भी दो बार उपखण्ड अधिकारी के मार्फत शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शहर वासियों ने कलक्टर से अनुरोध किया है कि छींपों की पोल, मेड़ता सिटी में अतिशिघ्र सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि नागरिकों की परेशानी को दूर किया जा सके।


Author: Aapno City News







