
जोधपुर
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कोटा मण्डल के कोटा-नागदा रेलखण्ड पर कुरलासी-गरोठ स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 53 पर रोड ओवर ब्रिज गर्डर लोन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, उपरोक्त कार्य के कारण कई रेलसेवाएं रेगुलेट रहेगी। इनमें शामिल हैं:

- गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 20.03.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और मार्ग में 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 20.03.25 को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी और मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 22.03.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और मार्ग में 02 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 23.03.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी और मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Author: Aapno City News







