

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV पुनः परीक्षा, 2022 एक पारी में 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक जिला मुख्यालय पर 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 6089 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा और प्रातः 11 बजे सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


Author: Aapno City News







