
व्यापार महासंघ के सहयोग से खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जारी किए अनुज्ञा पत्र।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)व्यापार महासंघ के सहयोग से खाद्य सुरक्षा विभाग जयपुर की टीम ने गंणगौरी बाजार स्थित रामद्वारा में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के खाद्य अनुज्ञा-पत्र/रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें व्यापारियों को मौके पर ही खाद्य अनुज्ञा-पत्र/रजिस्ट्रेशन जारी कर रहत प्रधान की गई। जयपुर से खाद्य विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधि. अवधेश गुप्ता,रमेशचंद्र यादव एवं नंद किशोर कुमावत,सहायक लालू प्रसाद शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर बबलू शर्मा का व्यापारियों ने साफा,माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर व्यापार महासंघ के त्रिलोक शर्मा, प्यारेलाल कुमावत, सूजाराम कुमावत, सुरेश सारस्वत, महेश दाधीच, हरगोपाल साहू, मोहित धांधल,इकरामुद्दीन कुरैशी,दिनेश कारगवाल, पूर्व अध्यक्ष सुबोध छाबड़ा,अशोकसोनी,विमलजैन, इंद्र चंद शर्मा (पप्पू जी) सहित व्यापारी उपस्थित थे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यादव ने बताया कि खाद्य विक्रेता, स्टोर, परिवहन करने वाले खाद्य विक्रेताओं को अनुज्ञा पत्र बनवाना नियमानुसार अनिवार्य है,

ऐसा नहीं करने वाले व्यापारियों पर विभाग कानूनी कार्यवाही कर सकता है। इस मौके पर करीबन सो आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें अधिकतर व्यापारियों को मौके पर ही अनुज्ञा-पत्र (लाइसेंस) जारी किए गए, शेष बचे आवेदकों के अनुज्ञा पत्र आगामी दिवस पर विभाग द्वारा भेज दिए जाएंगे।


Author: Aapno City News







