
श्री चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर पुजारी कमेटी के अनुसार मेड़ता शहर में इन आगामी पर्व इस प्रकार मनाया जाएंगे

चारभुजा मंदिर के पुजारी एडवोकेट राजकुमार ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ एवं मीरा मंदिर मेड़ता सिटी में आगामी पर्व इस प्रकार मनाए जाएंगे:
- शीतला अष्टमी: दिनांक 22 मार्च 2025, शनिवार को शीतला अष्टमी मनाई जाएगी।
- दशामाता व्रत एवं पूजन: दिनांक 24 मार्च 2025, सोमवार को दशामाता व्रत एवं पूजन का आयोजन होगा।
- एकादशी व्रत एवं मुकुट धारण: दिनांक 25 मार्च 2025, मंगलवार को एकादशी व्रत एवं मुकुट धारण का कार्यक्रम होगा।
- नवरात्रि: दिनांक 30 मार्च 2025, रविवार को नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। घट स्थापना प्रातः 08:07 बजे से दोपहर 12:43 बजे तक होगी।
- गणगौर: दिनांक 31 मार्च 2025, सोमवार को गणगौर का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन से मंगला आरती प्रातः 05:00 बजे एवं रायन आरती रात्रि 10:00 बजे होगी।
पुजारी कमेटी के अनुसार श्री चारभुजा एवं मीरां मंदिर, मेड़ता सिटी द्वारा इन पर्वों का आयोजन किया जाएगा।


Author: Aapno City News







