[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नाबालिग लड़की और महिला घर से लापता

पुष्कर से एक नाबालिग लड़की और गनाहेड़ा गांव से एक विवाहिता महिला घर से लापता हो गई है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट में गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, बड़ी बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री रविवार की शाम घर से बिना बताएं निकल गई। उसकी सभी जगह तलाश की, मगर पता नहीं चला। रिपोर्ट में अजयसर खरेखड़ी निवासी रेहान नामक युवक पर उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने की आशंका जताई है।

इसी प्रकार, ग्राम गनाहेड़ा निवासी सावर नाथ ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी रेखा सोमवार को सुबह काम पर जाने की कह कर निकली, लेकिन दूसरे दिन तक वापस घर नहीं लौटी। उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश भी की, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]