

श्री रंगनाथ वेणुगोपाल पुराना रंगजी मंदिर में रंगपंचमी पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान वेणुगोपाल का रूक्मणी व सत्यभामा के साथ रत्न-जडि़त आभूषणों से श्रृंगार कर मनमोहक झांकी सजाई गई।

मंदिर के पुजारी आचार्य सृष्टि मिश्रा ने बताया कि फाग उत्सव बुधवार की शाम आयोजित किया गया, जिसमें भजन मंडलियों ने संगीतमय फाग गीत एवं भजनों की सरिता बहाई। श्रद्धालुओं ने फूलों से होली खेली और भगवान की भक्ति में झूमे।
महोत्सव के समापन पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे और उन्होंने भगवान वेणुगोपाल की पूजा-अर्चना की।


Author: Aapno City News







