

पुष्कर। हिंदुओं के नए वर्ष नव संवत्सर के अवसर पर आगामी 30 मार्च को तीर्थ नगरी पुष्कर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें से मुख्य कार्यक्रम पुष्कर के मुख्य गऊ घाट पर श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य फूलडोल महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विमल बादल पाराशर और कार्यक्रम के प्रवक्ता हेमन्त रायता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके चलते मुख्य गऊ घाट की फूल मालाओं व रंगबिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की जाएगी। सरोवर के जल स्वरूप का भव्य श्रृंगार कर आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। साथ ही घाट पर स्थित प्राचीन मंदिर में कल्याणजी भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।
इस अवसर पर शाम को सरोवर का पूजन एवं दुग्धाभिषेक कर पुष्करराज की महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।


Author: Aapno City News







