

पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम डुंगरिया खुर्द में मंगलवार की रात्रि में एक भीषण दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक तिलोक नायक की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब तिलोक डुंगरिया खुर्द से तिलोरा आ रहा था और सामने से लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत युवक को पुष्कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत के समाचार सुनते ही परिजनों में कोहरम मच गया और अस्पताल में परिजन रोने लग गए।


Author: Aapno City News







