

तीर्थ नगरी पुष्कर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर फूलों से होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई, चंग की थाप पर भजन राजस्थानी लोक गीत गाए गए, और कालबेलिया नृत्य का सुंदर आयोजन हुआ। कालबेलिया नृत्यांगनाओं द्वारा सुंदर नृत्य किया गया। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को चंदन का तिलक कर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई कांग्रेसी नेता
कार्यक्रम में पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, रूपनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीवन राम भाकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, दामोदर मुखिया, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, टीकम शर्मा, शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, संगीता नागौरा, राजू मल्लिक, जगदीश कुर्डिया, प्रमोद पाराशर आलोक भारद्वाज, भागचंद दग्दी, संजय दग्दी, खेताराम नवल, ओमप्रकाश गुर्जर, रविंद्र नागौरा, लक्ष्मण सिंह राठौड़, नन्द सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश तिगाया, जगदीश पेंटर, विकास मुखिया, जसराज गुर्जर, अहमद रजा, जितेंद्र गहलोत, तेजाराम मेघवंशी, मीनाक्षी मीणा, सीता कंवर, प्रेमप्रकाश बाकोलिया, युसूफ अगवान, टीकम परसोया, रामकरण गुर्जर, सलाम भाई, ओमप्रकाश मुण्ड, विजय मुखर्जी, कृष्ण कुमार दाधीच, बबलू गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, दिनेश गुर्जर, लक्ष्मण परिहार, रजनीश गुर्जर, हरि भाई, रामदेव जी जोरम, तेजपाल बालोट आखरी, मदनलाल मलूका, सेठूराम, जितेंद्र गुर्जर, रामदेव जाटली, मुरली धर पाराशर, पंकज बैरवा, दिग्विजय सिंह शेखावत, बबलू गुर्जर सहित कांग्रेस के ऊर्जावान ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी, नगर कांग्रेस कार्यकारिणी, पूर्व पालिकाध्यक्ष, पार्षद गण, पूर्व पार्षद गण, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, वार्डपंच, मंडल अध्यक्ष गण इकाई कार्यकारिणी, एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित मौजूद थे।


Author: Aapno City News







