रेलवे पेंशनर्स सोसायटी ने मनाया होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह।


रंगारंग प्रस्तुतियां व फूलों संग खली होली, सामूहिक भोज के बाद समापन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर्स सोसायटी शाखा की ओर से होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सांभर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन पर बड़ी धूमधाम के साथ बनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सतनारायण कुमावत थे,जबकि संरक्षक रामेश्वर दास कुमावत,महेशसहाय शर्मा, लाल चंद कुमावत, दिनेश चंद शर्मा, श्रीमतीअंकिता अग्रवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीमती सुषमा कुलश्रेष्ठ, सत्य प्रकाश जांगिड़, विशंभर दयाल एवं दयाल दास विशिष्ट अतिथि की थे।कार्यक्रम कीअध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष रमेश चंदवर्मा ने की। कार्यक्रम का आगाज माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप जला, माला अर्पीतकर स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई।

कार्यक्रम संचालन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सी पी त्रिपाठी ने बड़े नपे तुले अंदाज में किया। स्नेह मिलन समारोह के उपलक्ष में श्याम लाल सैनी, महावीर सिंह राठौड़,महेशसहाय शर्मा, अंकित अग्रवाल एवं महेशकुमार वर्मा ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित हम लोग नैतिक जिम्मेदारियां का निर्वहन कर आज ऐसे पड़ाव पर खड़े हैं जो अनुभव हमने जीवन में लिए हैं उन्हें आने वाली पीढ़ी को साझा करनी चाहिए,जिससे समाज को नई दिशा मिले,आज पुलिस नाम मिलन समारोह का आयोजन हमारी सोसाइटी के माध्यम से रखा गया है

ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हम जैसे लोगों की बढ़ती उम्र में किसी कमजोरी का एहसास न होने दे, और हमारा सफर और आसान और सुख में हो सके, वही यूनियन के नेता रहे महेश सहाय शर्मा ने भी अपने जीवन के अनुभव को उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखें। जबकि समारोह को होली जैसे रंगों में रंगीन करने के लिए साज बाज सहित संगीत,गायककार एवं धुनों के फनकार ए एस मल्होत्रा, गिरधर गोपाल एवं कमलेश शर्मा, सुमित्रा नाथावत, यूनुस, विजय गोपाल दाधीच,चंपा वर्मा आदि ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को करतल ध्वनि के साथ झूमनेपर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेशचंद वर्मा ने संस्थाके कार्यों में सहयोग करने के लिए लाल चंद कुमावत, शेष नारायण सैनी, श्याम लाल सैनी, गिरधर गोपाल, सी.पी. त्रिपाठी का विशेष सम्मान किया, अध्यक्ष वर्मा ने सभी के पधारने का आभार व्यक्त किया।
समारोह में ओम प्रकाश कार्डिया, लाला राम मीना, नानूराम वर्मा, एलपी रामगोपाल,गुलाब जांगिड़, महेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार बंसल, राज कुमार,राम प्रसाद, परमानंद मौर्य, बिरधी चंद सांचौरा, बनवारी लाल,किशन लाल सैनी, छीतर, घनश्याम जांगिड़, मोहन लाल बूंदवाल, शंकर लाल,जगदीश कुमावत, हेम प्रकाश, महेंद्र सिंह,आलोक चतुर्वेदी, आदी ने भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer