
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के झालरा तालाब स्थित हाई मास्क लाइट को ठीक कराने की मांग को लेकर निवर्तमान पार्षद शक्ति सिंह चौहान ने एक ज्ञापन नगर परिषद आयुक्त को सौंपा है। उन्होंने अवगत कराया कि झालरा तालाब में लगी दो हाई मास्क लाइटें विगत एक वर्ष से बंद पड़ी हुई है।

प्रभारी को लाइटें ठीक कराने हेतु बार बार अवगत कराया लेकिन ठीक करने का सामान नहीं होने से अंधेरा पसरा है। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी दिनों में झालरा तालाब में गणगौर का मेला भी आयोजित होगा और भीड़ होने के कारण रात्रि के समय महिलाओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग कि है की गणगौर मेले को देखते हुए अतिशीघ्र बंद पड़ी हाई मास्क लाइटें दुरस्त की जाए जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सकें।


Author: Aapno City News







