[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ट्रैफिक व्यवस्था सुचार करने व्यापारियों ने थानाधिकारी को कराया अवगत


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। सदर बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी से मुलाकात कर बाजार में हो रही ट्रैफिक जाम को लेकर अवगत कराया। इस दौरान सदर बाजार व्यापार मंडल सचिव नितेश सोनी ने थानाधिकारी सोनी को बताया कि रमजान का महीना चल रहा है और ईद भी आने वाली हैं। त्योहार पर बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है।

शहर के सदर बाजार में दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों से बार बार ट्रैफिक जाम हो जाता हैं। जिससे बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बाजार में इन दिनों खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां सदर बाजार, मीना बाजार व चारभुजा मार्ग शहर के मुख्य मार्गों में शामिल हैं। बाजार में स्थित कॉम्प्लेक्स, कपड़ों की दुकानें, सब्जी मंडी में आने वाले लोग सदर बाजार चौक, सब्जी मंडी, मीना बाजार, धुतों का चौक में जहां जगह दिखाई दे वहां वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ और आवागमन करने वाले वाहनों की वजह से बार बार जाम हो जाता हैं। दुकानदार या राहगीर वाहनों को इधर उधर सरकाते रहते है। सचिव सोनी ने बताया कि ईद का पर्व के तहत खरीददारों की भीड़ भी बहुत ज्यादा आ रही हैं। ऐसे में मीना बाजार, चारभुजा मार्ग पर ऑटो व कार आने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर ऑटो, कार आदि बड़े वाहनों के लिए वन वे करने और सदर बाजार के बीचो बीच अवैध पार्किंग रोकने से ट्रैफिक व्यवस्था में काफी हद तक सुधार आ सकता हैं। रोजाना ये समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसी स्थिति से एक बार बाजार में घूसने के बाद बाजार से निकलने में घंटों का समय लगता है। कई दिनों से ऐसी स्थिति बनी है, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल रहा। इस दौरान थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सदर बाजार में पुलिस के जवानों को लगा दिया जाएगा ताकि आने जाने वाले राहगीरों को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]