[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विश्व प्रसन्नता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता में कार्यशाला आयोजितसचिव स्वाति शर्मा ने पोस्टर विमोचन किया और खुश रहने के महत्व पर प्रकाश डाला

           तेजाराम लाडणवा
विश्व प्रसन्नता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के कार्यालय में सचिव स्वाति शर्मा ने पोस्टर विमोचन किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों और लीगल एड डिफेंस काउन्सिल में कार्यरत अधिवक्ताओं के साथ कार्यशाला आयोजित की।

इस दौरान सचिव स्वाति शर्मा ने विश्व प्रसन्नता दिवस का महत्व बताया और हमेशा खुश रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्व प्रसन्नता दिवस की थीम “शेयरिंग और केयरिंग” पर प्रकाश डाला और बताया कि खुश रहने से हम शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक मजबूत होते हैं और सकारात्मक सोच बढ़ती है।

कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे की देखभाल करने और मनोभावना साझा करने से दीर्घकाल तक खुशी रहने और परस्पर संबंध मजबूत बने रहने पर विस्तृत चर्चा की। सदस्यों ने अपने जीवन के छोटे-बड़े खुशी के पलों को एक दूसरे से साझा किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]