

नागौर खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा गया पत्र लीक होने के मामले में भाजपा हाईकमान सख्त हो गया है। इस मामले में पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने कहा है कि जिसने भी यह किया है, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व नागौर पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने नागौर में अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान इस मामले पर कहा कि अफसोस है कि विधायक रेवंतराम डांगा के सीएम को लिखे गए गोपनीय पत्र को भाजपा के ही व्यक्ति ने सार्वजनिक कर दिया। पार्टी पदाधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर संज्ञान लिया है और जल्द ही इस पर एक्शन लिया जा सकता है।
डॉ. मिर्धा ने कहा कि पत्र लीक मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। एक विधायक अनी बात बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री तक रखता है, यह उसका अधिकार है। लेकिन जिसने यह पत्र लीक किया है, उसके बारे में सूचना मिल गई है। अफसोस है कि उसका कनेक्शन भी हमारी पार्टी में ही निकलकर आया है। इस बात को मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा प्रभारी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया है। उन पर जल्द कोई न कोई एक्शन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि रेवंतराम डांगा खींवसर में स्थापित न हो सकें। इस तरीके की राजनीति चल रही है। रेवंतराम डांगा का जनता से इतना अच्छा जुड़ाव है कि प्रदेश सरकार से उनको पूरी मदद मिलती है। ऐसे में रेवंतराम डांगा पीड़ा बिल्कुल जायज है कि 2 बार तबादले खुले और कई ऐसे कर्मचारी-अधिकारी पदस्थापित हो गए, जिनकी सहानुभूति हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए है। रेवंतराम डांगा ने शिकायती पत्र के साथ तबादलों की सूचियां भी भेजी थीं। जिनमें ऐसे अधिकारियों के बारे बताया गया था जो द्वेष की भावना के साथ काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को सीएम के संज्ञान में लाना रेवंतराम डांगा का अधिकार था। शिकायती पत्र के आधार पर एक्शन लिया जाएगा और रेवंतराम डांगा को मजबूती दी जाएगी।


Author: Aapno City News







