

जोधपुर में एक अधिवक्ता और प्रोपर्टी व्यवसायी की हत्या कर दी गई। यह घटना भगतासनी थाना क्षेत्र स्थित मोती मार्केट में गुरुवार देर रात करीब 1 बजे हुई। अधिवक्ता पर हमला कर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में 5 लोग शामिल थे। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। कुड़ी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। तीन आरोपी फरार हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज और मृतक के परिजन शव नहीं उठाने पर अड़े रहे। डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने धरनास्थल पर पहुंचकर दो दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब समाजजन व परिजन शव उठाने को राजी हुए।
इस घटना के विरोध में शहर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का ऐलान किया है। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग के बाद जारी ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता राजेंद्र जाखड़ के साथ मारपीट और अधिवक्ता चंदनसिंह की हत्या के विरोध में सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट व शहर की सभी अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।


Author: Aapno City News







