

फलोदी में पेड़ों की कटाई के विरोध में विश्नोई समाज और सर्व समाज ने मिलकर 3 अप्रैल 2025 को फलोदी बंद का आह्वान किया है। यह निर्णय विश्नोई धर्मशाला में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें विश्नोई समाज के संत महात्मा और अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में तय किया गया है कि 2 अप्रैल की शाम को अम्बेडकर सर्किल से मशाल जुलूस निकालकर फलोदी बंद का संदेश दिया जाएगा। अगले दिन 3 अप्रैल को राइका बाग पशु मेला मैदान से विशाल रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी।
इस अवसर पर महंत प्रेम दास, महंत आनंद प्रकाश, जाम्बा संत बलदेवान्द, बीकानेर संघर्ष समिति के संयोजक रामगोपाल, सहीराम पुनिया, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष नरेश व्यास सहित कई अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।


Author: Aapno City News







