
नए इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने संभाली आर पी एफ की कमान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेश कुमार के साथ ए अस आई राम किशोर,हेड कांस्टे. गोपाल सिंह एवं कांस्टे.नेकराम केस्थानांतरण होने पर शनिवार को आरपीएफ बारीक में सादा समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे डॉ. दीपक कुमार ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि राजकीय पुलिस थाना के सुभाष सामोता थे।

कार्यक्रम का संचालनआरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेशकुमार ने किया।आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि विदाई समारोह कार्यक्रम से पूर्व नवागंतुक निरीक्षक सुरेश कुमार ने शुभ मुहूर्त में 3:15 बजे पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान मंच असिन समारोह अध्यक्ष डॉ दीपक का माला पहनाकर स्वागत किया तथा स्थानांतरण हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार को स्टाफ, रेलअधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने साफा माला एवं प्रतीक चिन्ह दिए।

इसी प्रकार स्टाफ के अन्य कर्मियों को भी स्टाफ व उपस्थित लोगों ने मालसाफा पहनना कर सम्मानित करते हुए सभी को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दामोदर कुमावत ने कहा कि ट्रांसफर होना एक आम सरकारी प्रक्रिया है ट्रांसफर होने पर स्टाफ व स्थानीय लोग विदाई देते हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो न केवल स्टाफ बल्कि यहां के लोगों पर भीअपनी खास छाप छोड़ देते हैं,ऐसे अधिकारी अपनी कुशल कार्य शैली, सामंजस और बेहतर प्रबंधन के बल पर लोगों के दिलों को जीत लेते हैं,हालांकि आइपीएफ राजेशजी के जाने की कसक तो है मगर उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा रहेगी।…

लोगों का अपने प्रति सम्मान व अनुराग देखकर आइपीएफ राजेश अपने जज्बात को छुपा नहीं पाए और भावुक होकर इस मौके पर उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पीड़ित लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। फुलेरा के लोगों का सम्मान व प्यार उन्हें सदा याद रहेगा। इस मौके नए इंस्पेक्टर सुरेश कुमार का उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। फुलेरा थाने के सुभाष सामोता ने कहा कि यहां के लोगों का साथ आरपीएफ को सदैव मिला है उम्मीद है कि यह सिलसिला जारी रहेगा। इस मौके पर जीआरपी थाना स्टाफ, फुलेरा के गणमान्यजन,रेलवे के अन्य विभागों एवं आरपी एफ के विक्रम सिंह, राजेश कुमार, सरोज भास्कर तथा संजीव लता सहित मौजूद रहे


Author: Aapno City News







