
तेजाराम लाडणवा
मेडतासिटी
रेन डोटालाई मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा पत्थर से भरा ट्रैक्टर पलटने से हुआ है।

हादसे के बाद मृतक की पहचान बेड़ा केरिया निवासी सीताराम बेड़ा के रूप में हुई है। शव को मेड़ता सीएचसी पहुंचाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज रेन हॉस्पिटल में चल रहा है।
रेन चौकी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रैक्टर के पलटने से हुआ है, जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Author: Aapno City News







