मोकलपुर ग्राम में जल ग्रहण यात्रा और विकास कार्यों का लोकार्पण

आज मोकलपुर ग्राम में जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा जल ग्रहण यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्रमदान, पौधारोपण, कलश यात्रा और गाजे बाजे के साथ समारोह आयोजित किया गया।

विकास कार्यों का लोकार्पण

इस अवसर पर राजकीय उच्च बालिका विद्यालय टिन सेट का लोकार्पण विधायक लक्ष्मण राम मेघवाल  द्वारा किया गया। साथ ही, बालिका उद्यान का लोकार्पण मेड़ता  जनता प्रधान संदीप खोजा द्वारा किया गया।

समारोह की अध्यक्षता सरपंच धर्माराम सांखला ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  लक्ष्मणराम मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनता प्रधान संदीप चौधरी XEN प्रकाशचंद्र हटीला  XEN मीणा,पूर्व सरपंच एवं मेड़ता ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष सरपंच नेमाराम पूर्व सरपंच रामलाल पूर्व सरपंच गोविंद राम बेड़ा  में मौजूद रहे
विधायक लक्ष्मणराम कलरु ने मंच को संबोधित करते हुए जल संचयन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बूंद बूंद संचित करना, खेत का पानी खेत में और घर का पानी घर में रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग की ओर से JEN सुप्रिया सोनी ने विभाग की पिछले 4 साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि मोकलपुर ग्राम में 137 डिग्गियां, 62 होद, छत का पानी संचयन के लिए, और 96 केटल सेड, पौधारोपण और चारागाह बनवाए गए हैं।
कार्यक्रम में AEN अन्नराज प्रजापत JEN सुप्रिया सोनी तथा
उपसरपंच  दियाराम बेड़ा प्रधानाध्यापक उर्मिला फगोडीया तथा भारी संख्या में ग्राम एवं आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण समारोह में मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer