

कुचामन सिटी, 23 मार्च 2025 – श्री टैगोर महाविद्यालय, कुचामन सिटी एवं इंस्पाइरा रिसर्च एसोसिएशन (IRA) के संयुक्त तत्वावधान में 21-22 मार्च 2025 को दो दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर शोधकताओं, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किए।

सम्मेलन के संरक्षक पूरण सिंह रणवां, अध्यक्ष टैगोर एजुकेशन ग्रुप तथा प्रो. (डॉ.) एस. एस. मोदी, अध्यक्ष, एंस्पाइरा रिसर्च एसोसिएशन (IRA) एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, एवीएसटी (वाणिज्य), राजस्थान विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।
प्रो. मोदी ने अपने उद्बोधन में उच्च शिक्षा एवं शोध की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और शोध पत्र प्रस्तुत किए।
सम्मेलन का आयोजन श्री टैगोर महाविद्यालय, कुचामन सिटी के प्राचार्य डॉ. पी.एस. चौहान एवं प्रो. (डॉ.) रविकांत मोदी द्वारा किया गया। इस सम्मेलन ने शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों को एक वैश्विक मंच प्रदान किया, जहां सतत् विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, प्रबंधन एवं अन्य बहु-विषयक क्षेत्रों पर विचार-विमर्श हुआ।



Author: Aapno City News







