मीरा महोत्सव पर दिया जाएगा ” मीरा मेड़तनी ” साहित्य पुरस्कार. शॉल ,श्री फल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र के साथ 21000₹ नगद

मेड़ता सिटी

मेड़ता सिटी में मीरा शोध संस्थान की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। हर साल मीरा महोत्सव पर “मीरा मेड़तनी” साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार में अखिल भारतीय स्तर पर मीरा से संबंधित साहित्यकार को शॉल, श्री फल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र के साथ 21,000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के संस्थापक स्व. दीप चंद सुथार की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें श्यामसुन्दर सिखवाल अध्यक्ष, सत्य नारायण सुथार उपाध्यक्ष, नंदू श्री मंत्री सचिव, और सत्यनारायण जोशी कोषाध्यक्ष होंगे।

शहर की वर्षो पुरानी एक मात्र पंजीकृत साहित्य संस्था ” मीरा शोध संस्थान ” की बैठक मीरा स्मारक में स्थित मीरा शोध संस्थान कार्यालय के सभा कक्ष में नवोदित अध्यक्ष श्यामसुन्दर सिखवाल के द्वारा संस्थान की प्रबंध कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सत्य नारायण सुथार उपाध्यक्ष , नंदू श्री मंत्री सचिव, प्रकाशचंद्र व्यास सहसचिव,सत्यनारायण जोशी कोषाध्यक्ष, छोटू राम बोराणा, घनश्याम पारीक, रूपा राम सेन, जितेंद्र सिखवाल,संजय सेन पुस्तकालय प्रभारी तथा व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह शेखावत को सर्व सहमति से बनाया गया । साथ ही संस्थान के संस्थापक स्व. दीप चंद सुथार के भ्राता गोविंदलाल सुथार, हेमन्त सुथार, भवानी सिंह मेडतिया, उम्मेद सिंह भाटी, नथमल शर्मा कौशिक,लीलाधर सोनी को संस्थान के संरक्षक के रूप में मनोनीत गया । साथ ही संस्थान द्वारा इस वर्ष ( 2025 ) से हर वर्ष मीरा महोत्सव के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर मीरा से संबंधित साहित्यकार को लेकर “मीरा मेड़तनी साहित्य पुरस्कार” देने का निर्णय लिया गया । इसके लिए पुरस्कृत साहित्यकार चयन के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें डा.जतन राज मेहता, डॉ राम रतन लटियाल, डॉ कालू खां देशवाली, चांद मोहम्मद घोषी, दशरथ सिंह खिड़िया को रखा गया है। जानकारी के अनुसार मीरा मेड़तनी साहित्य पुरस्कार में पुरस्कृत साहित्यकार को शॉल ,श्री फल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र के साथ 21000₹ नगद देकर नवाजा जाएगा।साथ ही अध्यक्ष श्यामसुन्दर सिखवाल सहित डॉ रामरतन लटियाल, घनश्याम पारीक,कैलाश पुजारी, प्रकाश चंद्र व्यास, चांद मोहम्मद घोसी, भवानी सिंह मेड़तिया ने भी संस्थान की रचनात्मक गतिविधियों को लेकर अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर संस्थान पदाधिकारी साहित नारायण कौशिक,कैलाश पुजारी,महेश प्रजापत, दीपक राखेचा सहित सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer