
अजमेर जिला प्रमुख सुशीला कंवर पलाड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखकर अजमेर के बिजयनगर में हुए ब्लैकमेल और देह शोषण के मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि यह मामला अत्यधिक गंभीर है और इसकी गहराई से जांच कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिजयनगर में घटित प्रकरण किसी व्यक्ति विशेष द्वारा किया गया कृत्य नहीं है, बल्कि यह एक सुनियोजित अपराध है जो पीड़ित सहित पूरे समाज को भविष्य को अधंकार में ले जाता है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त दंड प्रदान किया जाए और पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाया जाए।



Author: Aapno City News







