
सफलता आसानी से नहीं मिलती इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है: पू.वि. निर्मल कुमावत
फुलेरा(दामोदर कुमावत)कुम्हार, कुमावत,प्रजापत समाज समस्त रेल कर्मचारियों अधिकारियों का प्रथम होली स्नेह मिलन समारोह रविवार 23मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से 4: 00 बजे तक एक मैरिज गार्डन फुलेरा पर आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत रहे, अध्यक्षता कन्हैया लाल कुमावत ने की। जबकि फुलेरा कुमावत समाज अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल, प्रजापत समाज अध्यक्ष नंद किशोर खटोड़, राकेश कुमावत, महेंद्र कुमावत एवं आशीष कुमावत विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों के द्वारा श्री गणेश प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर किया गया,

इस मौके पर कुम्हार, कुमावत एवं प्रजापति समाज मंडल रेल कर्मचारी संस्था पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेल अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए गए विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्यों केलिए एस एस ई कमलेश कुमावत,राकेश कुमावत, सीएम आई विनय राजोरा,राकेशकुमार, जितेंद्र कुमावत एवं एअलपी पूजा कुमावत तथा पॉइंट्स मैन पूजा कुमावत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मल कुमावत ने सबसे पहले नवगठित रेल कर्मचारियों द्वारा इस समिति की प्रशंसा करते हुए संगठन को जरूरी बताया, उन्होंने रेलवे जैसे बड़े महकमें में प्रवेश लेने के लिए सभी लोगों को कहाकि ‘सफलता आसानी से नहीं मिलती है इसके लिए हमें मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आप अपनी बड़ी मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं यह कोई छोटी बात नहीं है,और हमें सबसे बड़ी खुशी है कि आज आप लोगों ने इस मुकाम पर रहते हुए यहां एकजुट होकर और आगे बढ़ाने के रास्ते को खोला है,आने वाली पीढ़ी को भी आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार कुमावत एवं पत्रकार दामोदर कुमावत ने बखूबी निभाया। उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने अपना अपना परिचय दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष कन्हैया लाल कुमावत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने वाले सभी रेल कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आने वाले समय में और भव्य आयोजित करने को कहा तथा समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







