[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत ने नएआइपीएफ सुरेश का स्वागत, पूर्व आइपीएफ राजेश को दी भावभीनी विदाई।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थितआरपीएफ थाने  पर नये थाना इंचार्ज सुरेश कुमार का दैनिक रेल यात्रा संघ एकीकृत फुलेरा द्वारा बुक्का देकर सम्मान स्वागत किया ,वहीं आइपीएफ [पूर्व] इंचार्ज  राजेश सिंह को भाव भीनी विदाई दी।

दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि सरकारी महकमें में समय अवधि के बाद स्थानांतरण होना एक प्रक्रिया है इपीएफ राजेश सिंह  का फुलेरा में बिता कार्यकाल सराहनीय ही नहीं अति उत्तम रहा इन्होंने अधिक प्रयास से रेलवे और जनता के बीच सेतु का काम करते हुए समंजन बनाकर अपनी सूझबूझ से समर्पित भाव से सेवा की है

जो अतुलनीय है इनका कुशल व्यवहार फुलेरा के लोगों में बस गया जो आज विदा करते समय हमें महसूस हो रहा है हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि यह बीकानेर मंडल के सादुलपुर जा रहे हैं। इनकी जगह पर जयपुर से सुरेश कुमार ने थाना इंचार्ज पद ग्रहण करने पर सम्मान व स्वागत किया है

इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव संरक्षक भारत भूषण शर्मा,शक्ति सिंह,महामंत्री इकरामुद्दीन, बालवीर, संयोजक ललित जैन कोषाध्यक्ष मनीष  सचदेवा,अमजद उज्जैन, सिद्दीकी उपाध्यक्ष ताराचंद, करतार सिंह, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]