[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्री श्याम पद यात्री जन सेवा समिति की बैठक आयोजित।

नई कार्यकारिणी का गठन एवं 21वीं पदयात्रा के आय-व्यय का ब्योरा किया प्रस्तुत,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)कस्बे के श्री राम नगर स्थित कुमावत समाज श्री बाला जी की बगीची में रविवार को श्री श्याम पद यात्री जनसेवा समिति फुलेरा कीबैठक वेद प्रकाश पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों ने बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात श्री श्याम पद यात्री जन सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम जी की 21वीं पदयात्रा का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

साथ ही सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष शिवराज प्रजापत को, महामंत्री अंकित पारीक,कोषाध्यक्ष मनीष सोनी तथा यात्रा व्यवस्थापक के पद पर नंद किशोर कुमावत को नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर रमेश चौधरी, रामपाल कुमावत,कानाराम डिडेल, मदन लाल, दौलतराम कुमावत, महेश सहाय शर्मा, मूलचंद कुमावत, गोपाललाल, शंकरलाल,मनीष वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]