
दिल्ली मंडल के पातली स्टेशन पर साईडिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर, 24 मार्च। उत्तर रेलवे पर दिल्ली मंडल के पातली स्टेशन पर साईडिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27 मार्च को बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी।
इसके अलावा, गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27 मार्च को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से दिनांक 28 मार्च को 03.25 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 28 मार्च को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 40 मिनट देरी से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी।


Author: Aapno City News







