विप्र महासभा का होली स्नेह मिलन आयोजित


भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य मनाने को लेकर की चर्चा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेर रोड स्थित भगवान परशुराम भवन, विप्र वाटिका में राजस्थान विप्र महासभा शाखा फुलेरा की और से होली मिलन समारोह एवं बैठक का आयोजन राजू दाधीच की अध्यक्षता में किया गया।

महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि होली मिलन के साथ आगामी 30 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव मनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। समारोह अध्यक्ष राजू दाधीच ने कहा कि समय-समय पर सामाजिक स्तर पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे समाज में जागृति आती है वहीं आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है। स्नेह मिलन के दौरान सभी ने दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए फुलों से होली खेली साथ ही समाज के गायक कमलेश शर्मा ने फाग एवं श्याम भजनो से माहौल को और रंगीन एवं श्याममय बना दिया, जिस पर उपस्थित विप्रबंधु को नाचने पर मजबूर कर दिया।

महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम का जन्मो त्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने व जिम्मेदारी सौंपने के लिए शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी। इस अवसर पर दाधीच समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मिश्रा, विप्र महासभा शाखा फुलेरा के सभा पति पं. यादराम जोशी, दाधीच समाज अध्यक्ष डॉ. गणेश चंद्र दाधीच, वैद्य प्रभुदयाल दाधीच, औमप्रकाश शर्मा, गोपाललाल शर्मा, मनीष शर्मा, मुरारीलाल सिंवाल, नंदकिशोर शर्मा, विजय गोपाल दाधीच, महेश दाधीच, बिट्टू शर्मा, नवनीत शर्मा, अनिल गोटेचा, टीकम शर्मा, ओम प्रकाश दाधीच, तनिष्क गौड़ सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer