नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एनडीपीएस एक्ट में फरार सप्लायर गणेशाराम गिरफ्तार

नागौर, 24 मार्च। पुलिस थाना कोतवाली नागौर की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए 02 माह से फरार चल रहे डोडा पोस्त सप्लायर गणेशाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी गणेशाराम पुत्र श्री पुरखाराम जाति जाट उम्र 41 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर, नागौर जिला नागौर को ग्राम बाराणी से गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बताया कि दिनांक 18.01.2025 को एक आरोपी प्रेमाराम को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था, जिसका प्रकरण थाना सदर नागौर पर दर्ज है। आरोपी प्रेमाराम ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मुलजिम गणेशाराम से खरीदा था।

गिरफ्तार अभियुक्त गणेशाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई श्री नारायण टोगस (आई०पी०एस०) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त नागौर के निकटतम सुपरविजन में की गई है।

इस कार्रवाई में श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, नागौर के नेतृत्व में गठित टीम का विशेष योगदान रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer