


मेडतासिटी 24 मार्च। रोल पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रामप्रसाद को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके गले से सोने की तीन फुलड़ियां चुरा ली थीं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद पुत्र सुखराम जाति जाट उम्र 42 साल निवासी फरडोद, पुलिस थाना रोल को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से चोरी हुई सोने की 03 फुलड़ियां बरामद की गई हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 65000/- रूपये है। इसके अलावा, वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना रोल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नारायण टोगस पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा श्री खेमाराम बिजाणिया वृताधिकारी वृत जायल के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है।


Author: Aapno City News







