


सेना में सलेक्शन पर सोयल खान का भव्य स्वागत
मेड़ता विधान सभा क्षेत्र रिया बड़ी के सीयास निवासी सोयल खान का परिवार जनों ने माला पहनाकर स्वागत किया। यह स्वागत उनके सेना में सलेक्शन होने के उपलक्ष्य में परिवार एवं समाज बंधुओ द्वारा किया गया था।
भवरु खा, हवलदार आमीन खा, दौलत खा, मांगू खा, पिताजी हबीब खा, ने उनका स्वागत किया।
इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता और मानसिक स्थिरता को मजबूत बनाना होता है।


Author: Aapno City News







