




मेड़ता सिटी में श्री महादेव गौशाला धर्मार्थ ट्रस्ट डांगावास द्वारा सोमवार को एक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गौशाला संचालकों ने अपनी समस्याओं को साझा किया और समाधान की मांग की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला संघ नागौर जिला अध्यक्ष रामजीवन डांगा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में रेन पीठाधीश्वर आचार्य सज्जन राम महाराज उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेड़ता उपखंड क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न स्थानों से गौशाला संचालकों ने हिस्सा लिया।
गौशाला संचालकों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि वर्तमान में जहां गौशालाएं स्थित हैं, उन जगहों और स्थानों का स्वामित्व गौशालाओं को सौंप दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गौशाला अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर उन्हें उचित प्रकार से सबमिट किया जाना चाहिए।
नागौर जिला संघ अध्यक्ष रामजीवन डांगा ने बताया कि क्षेत्र की 40 गौशालाओं का पिछले एक वर्ष से तकनीकी कमी के चलते बजट अटका हुआ था, जिसे जयपुर में जिला अध्यक्ष डांगा के प्रतिनिधित्व मंडल के प्रयासों से 7 करोड़ के करीब बजट का आवंटन करवा कर गौशालाओं को राहत प्रदान कराई गई।
कार्यक्रम में दादू दयाल गौशाला अध्यक्ष श्री राम महाराज, रामकरण कमेडिया, ओमप्रकाश, आसाराम धोलिया, भियाराम, हरिराम, डॉक्टर तुलसीराम नोडल अधिकारी, गोपाल दास महाराज, रामनिवास, सत्यनारायण मदन डांगा, रामपाल जाखड़, अमराराम रिया बड़ी, सुलेमान लोहार, गौतम डांगा, रामदयाल, हरिराम करवासड़ा, अमित टाक, छोटाराम, घेवर राम, रामकिशन कमेडिया, अशोक किशोर सहित क्षेत्र के गौशाला संचालक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गौशाला के भामाशाहों और उल्लेखनीय सहयोग प्रदान करने वालों को दुपट्टा में स्मृति चिन्ह प्रदान कर गौशाला प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।


Author: Aapno City News







