नगर पालिका प्रशासन एवं  विभाग के बीच समन्वय नहीं होने के कारण शहर डूबा अंधेरे में 

विद्युत विभाग ने नगर पालिका पर एक करोड़ कुछ लाख बताएं बकाया

नगर पालिका ने विद्युत विभाग पर 3 करोड़ 66 लख रुपए बताएं बकाया

विद्युत विभाग ने रोड लाइटों के कांटे कनेक्शन नगर पालिका ने विद्युत विभाग को थंबाया नोटिस पैसा जमा नहीं होने पर भावनाओं को किया जाएगा कर्क

मेड़ता में विद्युत विभाग और नगरपालिका के बीच टकराव हो गया है। विद्युत विभाग ने नगरपालिका पर 1 करोड़ से अधिक का बकाया होने का आरोप लगाया है, जिसके कारण हाईमास्क लाइट के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

दूसरी तरफ, नगरपालिका प्रशासन ने विद्युत विभाग के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी है। नगरपालिका का कहना है कि तीन भावनो का नगरीय विकास कर  विद्युत विभाग पर 19 लाख से अधिक का बकाया है, जबकि विद्युत पोल ट्रांसफर का 3 करोड़ 48 लाख रुपये का बकाया है।

नगरपालिका ने विद्युत विभाग को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने को कहा है। अगर बकाया राशि जमा नहीं होती है, तो विद्युत विभाग के भवनों को कुर्क किया जाएगा।

इस बीच, मेड़ता नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। नगरपालिका के ईओ के पास केवल 1 लाख रुपये तक का पावर है, जिसके कारण विकास कार्य अटके पड़े हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer