

प्रवीण लक्ष्यकार
ब्यावर जिला पुलिस ने वर्ष 2025 में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 कार्यवाही की हैं और 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 12.76 किलोग्राम डोडा पोस्त, 02.120 किलोग्राम अफिम, 14.12 ग्राम स्मैक और 1.526 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 06 वाहनों को भी जब्त किया है।
ताज़ा कार्रवाई:
जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना ब्यावर सिटी ने संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान एक तस्कर अक्षय सांवल को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से 2.12 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में विजय सिंह उनि, रोडुराम उनि, रामजस सउनि, भूपेंद्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल, दिनेश कॉन्स्टेबल, भवानी सिंह कॉन्स्टेबल, श्रीमती अमृता महिला कॉन्स्टेबल, श्रीमती मनोज महिला कॉन्स्टेबल, सोभाग कॉन्स्टेबल और सुखनाल कॉन्स्टेबल शामिल हैं।


Author: Aapno City News







