

युवाओं से आह्वान: एक माह में एक बार गौशाला में करें सेवा कार्य
भावेश प्रजापति पीपाड़
पीपाड़ शहर कि श्री रूप सुकून गौशाला में मंगलवार को एकादशी के उपलक्ष में स्मृति शेष मंगलाराम ठोलिया की स्मृति में गायों को मोतीचूर के लड्डू व गुड़ खिलाकर गौ सेवा की गई। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष रिखबचंद कोठारी और बोरुंदा डिस्काॅम कार्यालय में कार्यरत सुशील कुमार ठोलिया ने संयुक्त रूप से बताया कि युवा पीढ़ी को एक माह में एक बार गौशाला में जाकर तन-मन व धन से जितनी संभव हो उतनी गौ सेवा करनी चाहिए।
इस दौरान नीतू, तरुण कुमार ठोलिया, जयराम जाट, कुशालसिंह भाटी, हुकमसिंह, रामशिंवर माली, महावीर डिटेल महावीर चंद व इंसाफ सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे। यह गौ सेवा कार्यक्रम स्मृति शेष मंगलाराम ठोलिया की याद में आयोजित किया गया था।


Author: Aapno City News







