[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट के दो मुल्जिम गिरफ्तार


जैसलमेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मारपीट के दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में की गई है।

मारपीट का मामला
दिनांक 15.08.2024 को प्रार्थी मोकमराम पुत्र भुराराम जाति भील निवासी विजयनगर ने पुलिस थाना खुहड़ी पर रिपोर्ट पेश की कि उसके भाई विक्रम के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो मुल्जिमों चतुरपालसिंह उर्फ चतुरसिंह और विरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विस्तृत अनुसंधान किया और दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार मुल्जिम

  1. चतुरपालसिंह उर्फ चतुरसिंह पुत्र जुंझारसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी पिथला पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर।
  2. विरेन्द्रसिंह पुत्र भोमसिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी पिथला पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर।

पुलिस टीम
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में रूपसिंह ईन्दा वृताधिकारी वृत जैसलमेर, प्रेमदान निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, राजकुमार हैडकानि, कानि धारासिंह, मोहनलाल शामिल थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]