[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

श्रीमति एस. परिमाला, महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक, राजस्थान, जयपुर द्वारा जिला जैसलमेर का किया वार्षिक निरीक्षण ली क्राइम मीटिंग


मुख्य समाचार
श्रीमति एस. परिमाला, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक, राजस्थान, जयपुर जिला जैसलमेर के वार्षिक निरीक्षण हेतु जैसलमेर पधारे। उन्होंने वृत कार्यालय पोकरण का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा सखियों, सीएलजी सदस्यों, मौजिज लोगों एवं आमजन के साथ में मिटींग की।

विशेष समाचार
महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक, राजस्थान, जयपुर द्वारा पुलिस थाना पोकरण का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना के हल्का क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की और थाने पर पदस्थापित स्टॉफ से जानकारी प्राप्त की।

अन्य समाचार
इस निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार एवं वृताधिकारी वृत पोकरण भवानीसिंह एवं छतरसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]