[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महान्त श्री भगवान दास जी महाराज का निकुंजवास: शनिधाम आश्रम बोरेड़ी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

  1. महान्त श्री भगवान दास जी महाराज का निकुंजवास: श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

श्री श्री 1008 श्री सन्त शिरोमणी श्री किशोर शरण जी महाराज के शिष्य महन्त श्री 1008 श्री भगवान दास जी महाराज का निकुंजवास
शनिधाम आश्रम बोरेड़ी में श्री श्री 1008 श्री सन्त शिरोमणी श्री किशोर शरण जी महाराज के शिष्य महन्त श्री 1008 श्री भगवान दास जी महाराज का निकुंजवास दिनांक 19 फरवरी 2025 को हो गया है।

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
महान्त श्री भगवान दास जी महाराज की याद में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन दिनांक 26 मार्च 2025 से शुरू होगा और प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी। कथा का वाचन पं. निरंजन जी महाराज पचेल कलां करेंगे।

जल यात्रा और गणेश स्थापना
दिनांक 26 मार्च 2025 को जल यात्रा और गणेश स्थापना का आयोजन किया जाएगा।

गुरू महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
दिनांक 2 अप्रैल 2025 को गुरू महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति और चादर का दस्तूर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अखण्ड हरि किर्तन का आयोजन किया जाएगा।

भंडारा और महाप्रसाद
दिनांक 3 अप्रैल 2025 को भंडारा और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 12 बजे से प्रभू इच्छा तक चलेगा।

आयोजन के आयोजक
इस आयोजन के आयोजक समस्त गुरूभक्त व भक्तगण एवं क्षेत्रवासी हैं।

सम्पर्क सूत्र
आयोजन के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र हैं – 6350475601, 8107045750, 7297960393।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]