

जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाक जासूस को पकड़ा है। पकड़े गए पठान खान (40) पुत्र दीनू खान निवासी जैसलमेर पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक है।
सुरक्षा एजेंसियों ने मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ मिलकर पठान खान को नहरी इलाके की जीरो आरडी से पकड़ा है। अब सुरक्षा एजेंसियां पठान खान से कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही पाकिस्तान भेजी गई खुफिया जानकारियों को लेकर पड़ताल कर रही है।
पठान खान के पाकिस्तान से संबंध होने की बात सामने आई है। वह साल 2019 में पाकिस्तान भी जाकर आया है। इसके बाद से वो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में है और सुरक्षा एजेंसियां भी उसपर नजर बनाए हुई थीं।
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पठान खान आर्मी क्षेत्र की वीडियो व फोटो पाक जासूसों को भेज रहा है। इस मामले में पुलिस ने पठान खान की एजेंसियां आगे की जांच की जा रही है।


Author: Aapno City News







