[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नागौर जिले के दो अधिकारियों को मिलेगा राज्य स्तरीय ई-गर्वेनेंस अवार्ड

राजस्थान सरकार द्वारा अटल ई-गर्वनेंस राज्य स्तरीय अवार्ड वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए अवार्ड सूची जारी की है। इस सूची में नागौर जिले के दो अधिकारियों का नाम शामिल है, जिन्हें 28 मार्च को राजस्थान आईटी डे-2025 पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर जयपुर में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कुम्भाराम रेलावत, संयुक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग नागौर को डिस्ट्रिक्ट डाटा एनालस्टिक सेन्टर के लिए चयनित किया गया है। वहीं, शिवदयाल बरवड़, सहायक प्रोग्रामर, कलक्टर कार्यालय को सिलिकोसिस केयर के लिए चयन किया गया है।

इस पर अरूण कुमार पुरोहित जिला कलक्टर नागौर ने दोनों को बधाई दी है। यह अवार्ड राजस्थान सरकार द्वारा ई-गर्वेनेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जाता है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]