
एडवोकेट जगदीश सारस्वत और उषा सारस्वत ने की पूजा अर्चना

मेड़ता शहर में गणगौर ईश्वर की पूजा अर्चना धूमधाम से परवाने पर है। घर-घर गणगौर को बिन्दौरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में, आज मेड़ता शहर की छीपों की पोल में एडवोकेट जगदीश सारस्वत के घर गणगौर ईश्वर की पूजा अर्चना की गई।
एडवोकेट जगदीश सारस्वत और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा सारस्वत ने माला और पुष्प वर्षा की और पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए। महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए ईश्वर जी को घर लाने पर पति-पत्नी द्वारा गौर शंकर का स्वागत किया गया।

इस मौके पर उषा सारसवत, सरला राठी, इंदिरा बिरला, मैना पारीक, सिक्खा तिवाड़ी, संजू मेहता, रमा कंवर, मनिषा दाधीच, रेखा तापड़िया, सुरभी बिड़ला, पूजा बिड़ला, सहल बिड़ला इत्यादि उपस्थित रहीं।



Author: Aapno City News







