

शेखर सारस्वत थावला
भारत भ्रमण पर निकला हनुमान गद्दा, जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर किया गया अभिनंदन
कंचन सेवा संस्थान की रथ यात्रा के साथ पहुंचा हनुमान गद्दा, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
नागौर जिले थांवला पादुकला कस्बे में हनुमत धाम कंचन सेवा संस्थान प्राकृतिक योग चिकित्सालय उदयपुर की एक रथ यात्रा पहुंची। इस रथ यात्रा के साथ 21 फ़ीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गद्दा भी आया, जिसका भारत भ्रमण करवाया जा रहा है।
रथ संचालक वीरेंदरसिंह और रघुवीर सिंह ने बताया कि कंचन सेवा संस्थान के तत्वाधान में 84 फ़ीट की प्रतिमा बन रही है, जो 11 मुखी हनुमंत धाम निर्माणाधीन है। इस मंदिर के लिए 21 फ़ीट की अष्टधातु निर्मित पवित्र हनुमान गद्दा बनाया गया है।
थांवला व पादुकला सहित कस्बे में पहुंचने पर हनुमान गद्दा का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह पर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया और महिलाओं ने आरती करके मंगल कामना की। कस्बे के विभिन्न मंदिरों में हनुमान गद्दा के दर्शन कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया।


Author: Aapno City News







