
तेजाराम लाडणवा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 25 मार्च, 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता सचिव स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में एडीआर भवन में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना निगरानी समिति की द्विमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्रीमती पूनम चोयल, उपखंड अधिकारी, क्लेम इन्क्वायरी अफसर मेड़ता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक के मुख्य बिंदु

- हिट एंड रन से संबंधित दर्ज 10 प्रथम सूचना रिपोर्ट में पीड़ितों को क्लेम दिलवाने हेतु चिन्हित किया गया।
- क्लेम इन्क्वायरी अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर पीड़ितों से संपर्क कर आवेदन करवाए जाने व योजना का लाभ दिलवाए जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।
- जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की वर्चुअल बैठक में माह मार्च 2025 में बाल यौन उत्पीड़न से संबंधित दर्ज हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
- सचिव द्वारा सदस्यों को बाल पीड़ित प्रतिकर स्कीम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

Author: Aapno City News







