
चित्तौडगढ़ में सहायक उप निरीक्षक 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
एसीबी की टीम ने थाना आकोला से कुछ दूरी पर कार में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

जयपुर, । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चित्तौडगढ़ जिले के थाना आकोला में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल मीणा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल मीणा ने एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर 50,000 रुपये की मांग की थी। परिवादी ने पहले ही 20,000 रुपये दे दिए थे और अब आरोपी ने अतिरिक्त 30,000 रुपये की मांग की थी।
एसीबी की टीम ने परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना आकोला से कुछ दूरी पर एक कार में 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।


Author: Aapno City News







