

मेड़ता शहर में नगर पालिका और बिजली घर की आपसी लड़ाई के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। इसी क्रम में, धार्मिक स्थल हाफिज साहब दरगाह के पास मौजूद हाई मास्क लाइट बंद करने से पार्षदों में आक्रोश व्यक्त हो गया है।
पार्षदों ने उप जिला कलेक्टर पूनम चोयल को ज्ञापन देकर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द हाफिज साहब दरगाह की हाइमास्क सहित समस्त लाइट शुरू करवाने के लिए निवेदन किया। ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है और 27वीं रात भी आने वाली है, जिसमें रात भर जागकर लोग इबादत करते हैं। इसके कारण उनका परेशानी ना हो इसलिए इस लाइट को जल्द शुरू करने के लिए निवेदन किया।
इस मौके पर पार्षद नूर मोहम्मद, पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट शेर मोहम्मद देशवाली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पार्षद जाकिर खान सांखला, पार्षद प्रतिनिधि जीशान अली कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि सलीम शब्बीर शैरानी सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







