

पादू कला थाना क्षेत्र में विवाहित महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक महिला के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक नाबालिग बालक को भी निरूद्ध किया गया है।
पादूकलां पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ससुर मंगलाराम और सास छोटी देवी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, एक नाबालिग बालक को भी निरूद्ध किया गया है, जो इस मामले में विधि से संघर्षरत हैँ।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने एकराय होकर विवाहित महिला के साथ गंभीर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में भारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पादूकलां और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।



Author: Aapno City News







