

भरतपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार, संतोष कुमार सचिव और मोहित कुमार बाबू डीपीएम एसटीसी कॉलेज को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की उपस्थिति कम दिखाकर उक्त उपस्थिति को पूर्ण करने व स्कॉलरशिप दिलाने के एवज में 25,500 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।
एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी भरतपुर के अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप कार्यवाही की गई। आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।


Author: Aapno City News







