

नागौर, 27 मार्च 2025: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने नागौर में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग में जल्द ही नई भर्ती की जाएगी, जिसमें जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता समेत कई पद शामिल होंगे।
इस अवसर पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि नहरबंदी के दौरान पर्याप्त मात्रा में नागौर और डीडवाना कुचामन एंव जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में पानी आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि नहरबंदी में नहर का मरम्मत करना भी अति आवश्यक जरूरी है।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने आगे कहा कि नई भर्तियों में सभी जिलों से रिक्त पदों का डाटा मंगवाया जा रहा है। जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता समेत अन्य रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।
इस कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, उपजिला प्रमुख, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।


Author: Aapno City News







